Farhan Akhtar Remembers Milkha Singh: फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन के बाद बॉलीवुड भी शोक में डूब गया है। फरहान अख्तर, जिन्होंने कि मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था, उन्होंने भी मिल्खा सिंह के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर एक बड़ा ही भावुक संदेश लिखा है।
फरहान अख्तर ने यह लिखा है कि मेरे सबसे प्यारे मिल्खा जी, अब भी मेरा एक हिस्सा यह मानने से मना कर रहा है कि आप यह दुनिया छोड़ गए हैं। हो सकता है कि यह उस जिद्दी हिस्से की वजह से है, जो मुझे आपसे मिला है… ऐसा हिस्सा जो एक बार किसी चीज को ठान लेता है, तो उसके बाद वह कभी भी हार नहीं मानता।
फरहान अख्तर ने यह भी लिखा है कि आपने एक सोच का प्रतिनिधित्व किया है। एक सपने का आपने प्रतिनिधित्व किया है। आपने दिखाया है कि किस तरीके से मेहनत, सच्चाई और दृढ़ निश्चय से कोई भी व्यक्ति अपने घुटनों से ऊपर उठकर आसमान तक को छू सकता है। हम सबकी जिंदगी को आपने स्पर्श किया है। जो लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते थे, यह उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था। जो लोग आपको नहीं जानते थे, उनके लिए भी आप किसी प्रेरणा से कम नहीं थे। सफलता पाकर भी आप विनम्र रहने के उदाहरण थे। तहे दिल से मैं आपसे प्यार करता हूं। फरहान अख्तर ने यह भी लिखा है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे। वह इसलिए कि आप न केवल बड़े दिलवाले थे, बल्कि बहुत प्यार देने वाले और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे।
गौरतलब है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी। इसे खूब पसंद किया गया था।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…