Firoz Nadiadwala confirmed ‘Hera Pheri 3’: हेराफेरी के रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं वहीं दर्शकों को हेरा फेरी 3 का इंतजार था फिरोज नाडियाडवाला ने दर्शकों को खुशखबरी देते हुए बताया कि हेराफेरी की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है, जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी।
हेरा फेरी फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाई हुई थी अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी लोगों को खूब हंसाया था। आईकॉनिक कल कॉमेडी ड्रामा फिल्म को आज भी फैंस के फेवरेट लिस्ट में हैं दरअसल फिर हेरा फेरी के आखिरी सीन को यूं ही लास्ट में छोड़ दिया गया था ,तभी दर्शकों को पता था कि पार्ट थ्री का यह हिंट है लेकिन काफी सालों तक इंतजार के बाद अब फिरोज नाडियाडवाला(Firoz Nadiadwala) ने फैंस को अब खुशखबरी दी है। पिकविला से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि हेरा फेरी 3 का प्लान कर रहे हैं इस लंबे इंतजार की भरपाई को वह तीन और चार हेराफेरी के साथ करेंगे ,उन्होंने बताया कि यह फिल्म पुरानी किरदार की मासूमियत को बरकरार रखेगी। हम पुरानी अचीवमेंट्स को भूलेंगे नहीं इसलिए हमें ज्यादा सतर्कता से इसकी स्क्रिप्ट पर काम करना पड़ेगा।
फिरोज नाडियाडवाला ने बातचीत के दौरान बताया कि पुराने कास्ट का धमाल आपको देखने को मिलेगा ।हमारी बातचीत लोगों से चल रही हैं और हम जल्द ही इसे अनाउंसमेंट करेंगे।
सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी की 21 साल पूरे होने पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा समय कितनी जल्दी बीत जाता है पलक झपकते ही 21 साल हो गए क्या फिल्म बनाई हमने प्रियदर्शन सर अक्षय कुमार, गुलशन ग्रोवर, परेश रावल, तब्बू । आज ओमपुरी को मैं बहुत ज्यादा याद कर रहा हूं ।
अक्षय कुमार सुनील शेट्टी को हेरा फेरी के 21 साल पूरे होने पर बीते दिनों को याद करते देख फैंस ने भी हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार से गुजारिश कर डाली।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…