Gadar 2 Preparation Starts Ameesha Patel Meets Director Anil Sharma: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर भारतीय इतिहास की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है। गदर की कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। वर्ष 2001 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के पार्ट 2 की भी तैयारियां अब शुरू हो गई हैं। एक बार फिर से इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आने वाले हैं।
गदर जो कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद 133 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी, इसके पार्ट 2 को लेकर अमीषा पटेल गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से मिली हैं। अमीषा पटेल, जिनकी अंतिम फिल्म भैयाजी सुपरहिट थी, उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी जानकारी दो तस्वीरें शेयर करके दी है।
अमीषा पटेल ने इसके कैप्शन में यह लिखा है कि मेरी मुलाकात गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा से हुई है। उनसे बहुत ही प्यारी बातचीत भी हुई है… मैं 2022 में धूम मचाने के लिए खुद को बेकरार महसूस कर रही हूं। इस तरह से अब यह साफ हो गया है कि गदर पार्ट 2(Gadar 2) बनने जा रही है और एक बार फिर से इसमें सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना की भूमिका में नजर आएंगी।
गदर जैसी सफलता बाकी किसी भी फिल्म ने नहीं पाने वालीं अमीषा पटेल को गदर पार्ट 2(Gadar 2) से बड़ी उम्मीदें होंगी। उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने कि गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका निभाई थी, वे भी गदर पार्ट 2 में नजर आएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…