Gadar 2 Release Date: ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ग़दर का सीक्वल ग़दर टू बनने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। इस फ़िल्म के नायक रहे सनी देओल को आखिरी बाद साल 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में देखा गया था। तबसे अब तक सनी रुपहले परदे से दूर हैं।
ग़दर 2 के निर्माण की खबरों के बीच उनके बड़े पर्दे पर वापसी की अटकलें तेज हो गई थी। अब इस खबर पर मुहर लगाते हुए सनी देओल ने एक ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट से साफ होता है कि उन्होंने वापसी के लिए अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल को चुना है। सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म गदर का ऐलान कल यानि 15 अक्टूबर को करने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है।
सनी देओल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है. जिस पर लिखा है ‘2’ इसके साथ ही उन्होंने एक लाइन भी लिखी है, ‘The Katha Continue..’ इसी वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि हो न हो ये गदर का सीक्वल ही होगा. अपने ट्वीट में सनी ने लिखा है ‘कल सुबह 11 बजे मैं कुछ बहुत ही खास बताने वाला हूँ. जो मेरे दिल के बेहद करीब भी है। इसलिए कल इस स्पेस को जरूर देखें।’
बीस साल पहले ‘गदर’ में जीत का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा फिल्म ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. जिन्हें लेकर अब उनके पिता फिल्म का सिक्वल बना रहे हैं। अनिल शर्मा ने फ़िल्म की पूरी स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है जिसके मुताबिक उत्कर्ष को सकीना (अमीषा) और तारा सिंह (सनी) के बड़े बेटे के रूप में पेश किया जाना है।
सनी देओल जल्द ही आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…