Gadar 2: Sunny Deol And Ameesha Patel Begin Shooting: साल 2001 में भारत-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गयी है। फ़िल्म की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट पालमपुर पहुंच गई है। पहले दिन यहां सनी देओल(Sunny Deol) और अमीषा पटेल(Ameesha Patel) के बीच फ़िल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद नगरी, धर्मशाला और योल में भी फिल्म की शूटिंग की गई।
शूटिंग के दौरान सनी(Sunny Deol) और अमीषा गदर-1 वाले लुक में ही नजर आए। फ़िल्म की शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी मौका दिया गया। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती जाएगी, दृश्य की मांग के हिसाब से अन्य कलाकार पालमपुर और धर्मशाला पहुंचेंगे। शूटिंग में कोविड दिशा-निर्देशों का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
अभिनेता सनी देओल(Sunny Deol) ने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है की हमने शूटिंग शुरू कर दी है। बहुत जल्दी तारा सिंह को पोस्ट करूंगा। वहीं तरण आदर्श और अमीषा पटेल(Ameesha Patel) ने भी शूटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पूरी यूनिट डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ नजर आ रही है।
यह भी पड़े
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…