Sushant Singh Rajput Facts: बॉलीवुड में आज सुशांत सिंह राजपूत का नाम भला कौन नहीं जानता? सुशांत सिंह राजपूत आज 21 जनवरी को 35 साल के हो गए हैं। थे तो वे एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट, लेकिन अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। पढ़ाई छोड़ने का जो उन्होंने रिस्क लिया था, आज उन्हें इसका बिल्कुल भी पछतावा नहीं हो रहा होगा, क्योंकि टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत आज बॉलीवुड(Bollywood) के जाने-माने चेहरे बन गए हैं।
Sushant Singh Rajput Debut Film: वर्ष 2013 में फिल्म ‘काई पो चे'(Kai Po Che!) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी(Detective Byomkesh Bakshy), शुद्ध देसी रोमांस(Shuddh Desi Romance), एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी(M.S. Dhoni: The Untold Story) और राब्ता(Raabta) जैसी फिल्में करते हुए आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां उनकी गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स(Bollywood Superstar) में होने लगी है।
शामक दावर(Shiamak Davar) की एकेडमी में वे डांस तक सीख चुके और वर्ष 2009 से 2011 तक सीरियल पवित्र रिश्ता(Pavitra Rishta) के जरिए घर-घर में अपने चेहरे से बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही लोगों को परिचित करवा चुके सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Facts) के बारे में हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पलों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे शायद आप अब तक अवगत नहीं होंगे।
सामाजिक होना सुशांत सिंह राजपूत को ज्यादा पसंद नहीं है। जी हां, जब वे अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) को डेट कर रहे थे तो उस वक्त बॉलीवुड में रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और राजकुमार राव(Rajkummar Rao) से उनके रिश्ते काफी अच्छे थे। हालांकि, जब अंकिता से इनका ब्रेकअप हो गया तो इन्होंने अकेले रहने की आदत डाल ली। बॉलीवुड के अपने सभी करीबियों से इन्होंने दूरी बना ली। जब सुशांत अपनी फिल्म राब्ता का प्रमोशन कर रहे थे, उस दौरान उनसे यह पूछा गया था कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) द्वारा ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’(M.S. Dhoni: The Untold Story) में उनकी प्रशंसा किए जाने को लेकर उनका क्या कहना है तो इस पर सुशांत ने जवाब दिया था कि यह उनके ऊपर है कि उन्हें अच्छा महसूस करना चाहिए या फिर नॉर्मल। उन्होंने तो एक बार यह भी कह दिया था कि वे बेफिक्रे जैसे फिल्म कभी भी नहीं करते।
सुशांत सिंह राजपूत को सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए लोकप्रियता जरूर हासिल हुई, लेकिन इससे पहले उन्हें सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल'(Kis Desh Mein Hai Meraa Dil) के लिए साइन किया गया था। इस शो में में उनके किरदार की मौत जल्दी हो गई थी, लेकिन उनका अभिनय दर्शकों को इतना पसंद आया था कि उनकी मांग पर भूत के किरदार के रूप में उन्हें सीरियल में वापस लाया गया था।
पढ़ाई में भी सुशांत सिंह राजपूत का जवाब नहीं था। AIEEE के एग्जाम में उनका ऑल ओवर इंडिया 7वां रैंक था। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग(Mechanical Engineering) की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने चौथे वर्ष में पढ़ाई से तोबा कर लिया था।
सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Facts) विवादों में भी कई बार घिरे हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें यह पसंद भी है। जब वे अपनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’(M.S. Dhoni: The Untold Story) का प्रमोशन कर रहे थे, उस दौरान कुछ पत्रकारों ने उन पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया था। यही नहीं, फिल्म ‘केदारनाथ'(Kedarnath) के प्रमोशन के वक्त भी उन पर फ्लाइट में एक बुजुर्ग के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा था।
कृति सेनन(Kriti Sanon) के साथ जब सुशांत सिंह राजपूत फिल्म ‘राब्ता'(Raabta) की शूटिंग कर रहे थे तो दोनों के बीच अफेयर शुरू होने की खबरें सामने आने लगी थीं। कई बार दोनों को साथ में देखा भी गया था। हालांकि, फिर पता चला कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
कारों के भी सुशांत सिंह राजपूत बड़े शौकीन रहे हैं। रेंज रोवर एसयूवी के साथ उनके पास BMW K 1300 R मोटरसाइकिल और Maserati उनके पास हैं। इससे पता चलता है कि बर्थडे ब्वॉय अपने करियर के साथ अपनी जिंदगी को भी खूब एंजॉय करते हैं।
ये है सुशांत सिंह राजपूत के जीवन(Sushant Singh Rajput Facts) से जुड़ी कुछ खास बातें जिनसे आप आज भी अनजान थे।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…