Hema Malini opened up ‘family’s opposition’ her marriage with Dharmendra: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जब शादी हुई थी, तो फिल्म इंडस्ट्री में सभी हैरान रह गए थे। सिमी ग्रेवाल के शो रेनडिसवस विद सिमी ग्रेवाल में गेस्ट के तौर पर आईं हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत सी बातें बताई थीं। वर्ष 1999 में हेमा मालिनी इस शो में आई थीं और उन्होंने यह बताया था कि इतने दिनों तक धर्मेंद्र के साथ काम करने के दौरान उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वे उनसे शादी करेंगी।
हेमा मालिनी ने इस दौरान कहा था कि शुरुआत में तो मैं इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही थी। अगर कोई बहुत अच्छा दिख रहा है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप उससे शादी कर लेंगे। इसलिए मैंने उनके साथ काम करना जारी रखा, लेकिन कभी भी मेरी सोच उस आदमी के साथ शादी करने की नहीं थी। कहीं-न-कहीं मैं यह सोच रही थी कि यदि मुझे शादी करनी ही होगी, तो मैं उनके जैसे किसी से शादी करूंगी, लेकिन उनसे बिल्कुल भी नहीं। फिर भी यह हो गया और आप कुछ नहीं कर सकते।
हेमा मालिनी से जब शादी को लेकर हुई समस्याओं के बारे में पूछा गया तो हेमा मालिनी ने कहा कि यह तो होना ही था। कोई भी पैरेंट्स अपनी बेटी की शादी इस तरह से नहीं होने देना चाहेंगे। मेरे लिए यह एक बहुत ही मुश्किल चीज थी। मैं उनके बहुत ही क्लोज थी।(Hema Malini opened up ‘family’s opposition’ her marriage with Dharmendra) लंबे वक्त तक हम साथ में रहे थे। ऐसे में अचानक किसी और से शादी करने के बारे में सोचना सही नहीं था। इसलिए मैंने उन्हें बुलाकर कहा कि आपको मुझसे शादी करनी पड़ेगी। उन्होंने भी कहा कि हां, मैं तुमसे शादी करूंगा। इस तरह से ये चीजें हो गईं।
धर्मेंद्र की पहली शादी से सनी और बॉबी देओल नामक दो बेटे और विजेता और अजीता देओल नामक दो बेटियां हैं। हेमा मालिनी से उनकी दो और बेटियां एशा और अहाना देओल हुईं।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…