Hema Malini wishes Dharmendra on 42nd wedding anniversary: बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी रील और रीयल लाइफ दोनों में ही हिट रही है। बता दें कि आज हेमा और धर्मेंद्र की शादी की 42वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने पति को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं हैं। हेमा ने ट्विटर हैंडल पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर सालगिरह की बधाई दी।
हाल ही जब धर्मेंद्र के आईसीयू में भर्ती होने की खबर आई थी तो फैंस बुरी तरह घबरा गए थे। हर कोई जानने को बेताब हो उठा कि आखिर धर्मेंद्र को क्या हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता धर्मेंद्र पिछले चार दिनों से कमर दर्द के कारण शहर के अस्पताल में भर्ती थे। जिन्हें अब तबीयत में सुधार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जब वो शूटिंग कर रहे थे उसके बाद ही उन्हें पीठ में दर्द हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल अभी धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब हालत पहले से बेहतर है।
ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने बेहद प्यारा नोट भी लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी शादी की सालगिरह पर आज मैं भगवान को इन सभी वर्षों की खुशी, हमारे प्यारे बच्चों, पोते-पोतियों और हर जगह हमारे शुभचिंतक के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं।” हाल ही में हेमा ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेता पिछले हफ्ते बीमार पड़ गए थे। लेकिन अब वह बेहतर हो रहे हैं। वह ठीक कर रहे हैं। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं।”
साथ ही हेमा मालिनी ने पोस्ट में यह भी लिखा, मैं उन हजारों शुभचिंतकों का धन्यवाद देना चाहती हूं, जो धर्म जी के स्वास्थ्य के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। हां, वो कुछ दिनों के लिए अस्पताल में थे, लेकिन अब वो ठीक हैं और शुक्र है कि वो घर वापस आ गए हैं। उन्होंने आगे लिखा, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए आप सभी का एक बार फिर से धन्यवाद, भगवान की कृपा है।
The couple was married in 1980: हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने साल 1980 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। दोनों की मुलाकात 1970 में ‘तुम हसीन मैं जवान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म में दोनों ने लीड रोल प्ले किया था। हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं, उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर थीं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…