crickettimes
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भला कौन नहीं जानता…स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली आलिया भट्ट आज अपने शानदार अभिनय की बदौलत इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं। आलिया भट्ट की फैन फोलोइंग में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी शामिल हैं। ट्विटर हो या इंस्टाग्राम..सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट को खूब फॉलो करते हैं। अक्सर अपने फिल्मों या पर्सनल लाइफ को लेकर आलिया भट्ट चर्चा में रहती हैं…लेकिन इस बार आलिया किसी और वजह से चर्चा में आई है। और इस बार उनको सुर्खियों में लेकर आए हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स। अब आप सोच रहे होंगे कि भला साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स का आलिया भट्ट से क्या लेना देना…? भई…लेना-देना हो या ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की मजेदार बाते चर्चा में आ गई है। चलिए, आपको ज्यादा सस्पेंस में ना रखते हुए पहले पूरा मामला समझा देते हैं।
ये पूरा मामला तब सामने आया जब हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट का एक GIF अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। GIF पर लिखा था- ‘वो अहसास जब ट्विटर आपका ट्वीट लाइक करता है।’
गिब्स के इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी उनसे सवाल पूछने लगे कि क्या आप वीडियो में दिख रही लड़की को जानते हैं? तो गिब्स ने आलिया को पहचानने से इंकार करते हुए कहा कि ‘मैं नहीं जानता कि ये लेडी कौन है?’ जिसके बाद लोगों के ज़रिए हर्शल को आलिया के बारे में पता चला। जिसके बाद हर्शल ने एक और ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होने लिखा – ‘मुझे नहीं पता था कि आप एक एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, वैसे GIF काफी अच्छा है।’
बस फिर क्या था इस ट्वीट के शेयर होते ही यूजर्स ने भी आलिया भट्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कमेंट करना शुरू कर दिए। इसके बाद जवाब देने की बारी थी आलिया भट्ट की और आलिया ने हर्शल गिब्स के ट्वीट्स का जवाब एक GIF के ज़रिए ही दिया। आलिया ने ट्वीट करते हुए एक और GIF पोस्ट की, जिसमें वो चौके का इशारा करती हुई नज़र आई।
इस GIF के पोस्ट होते ही हर्शल गिब्स ने भी अपना रिएक्शन देने में ज़रा भी देर ना लगाई उन्होने लिखा – ‘मैं छक्कों से डील करता हूं मैडम चौकों से नहीं।’
आपको बता दें कि गिब्स ने वेस्ट इंडीज में साल 2007 में हुए आईसीसी विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे और वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले वो पहले बैट्समैन हैं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…