Image Source: Filmcompanion.in
Irrfan Khan Biography In Hindi: आज 29 अप्रैल है। दिग्गज अभिनेता इरफान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे एक साल बीत चुका है। इरफान खान की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां हम आपको उनसे जुड़ी कुछ जानने योग्य बातें बता रहे हैं।
राजस्थान के टोंक जिले में जन्मे इरफान खान के पिता यासीन अली खान का टायर का बिजनेस था। क्रिकेट का इरफान खान को बचपन से इतना शौक था कि वे सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए भी चुने गए थे। इरफान खान ने हालांकि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में वर्ष 1984 में दाखिला लिया था।
यह भी पढ़े
सलाम बॉम्बे से इन्हें मौका तो पहला जरूर मिला था, लेकिन रिलीज हुई फिल्म में इनके छोटे से हिस्से को हटा दिया गया था। बनेगी अपनी बात, चाणक्य, श्रीकांत, सारा जहां हमारा और भारत एक खोज जैसे कई सीरियलों में भी इरफान खान ने काम किया था। वर्ष 2003 में हासिल फिल्म में विलेन का किरदार उन्होंने इतना बढ़िया निभाया कि बेस्ट विलन का फिल्मफेयर अवार्ड भी उन्होंने जीत लिया था। पान सिंह तोमर के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता और पद्मश्री से भी भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित किया।
हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिंग स्पाइडर मैन, लाइफ ऑफ पाई और इनफर्नो आदि में भी उन्हें काम करने का मौका मिला था। सुतापा सिकदर को वर्ष 1995 में इरफान खान ने अपनी जीवनसंगिनी बना लिया। उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं, जो सोशल मीडिया में अक्सर अपने पिता को याद करते रहते हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…