Image Source: ANI
जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर को 4 साल इंडस्ट्री में हो चुके हैं। दोनों एक्ट्रेस अब जल्द ही अपनी अपनी नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जहां जाह्नवी कपूर की पॉपुलर दिनों दिन बढ़ रही है वहीं ईशान लाइमलाइट से गायब होते जा रहे हैं।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में थी जाह्नवी ने अभी भी अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया था लेकिन दोनों को एक साथ कई बार सपोर्ट किया गया था। जाह्नवी ब्रेकअप की वजह अपने कैरियर को लेकर बताई थी सूत्रों के मुताबिक दोनों के ब्रेकअप का एक कारण सामने आ है बताया जा रहा है कि का इशान ओवर पजेसिव बिहेवियर जान्हवी को कुछ खास पसंद नहीं था और जाह्नवी भी अपनी वर्क लाइफ में किसी की भी दखल अंदाजी नहीं चाहती थी। ऐसे में दोनों ने ब्रेकअप करने में समझदारी समझी।
आरजे सिद्धांत कानून के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में जानवी ने निशान के साथ अपने वर्तमान रिश्ते के बारे में बात की। जब आरजे सिद्धांत कानून ने उनसे पूछा कि क्या वह अभी भी इंसान के संपर्क में है। तो जानवी ने कहा की भले ही वह उतनी बार बात नहीं करते जितनी बार करते हैं थे, परंतु वह जब मिलते हैं तो एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलते हैं।
मुझे लगता है कि हम दोनों अभी व्यस्त हैं लेकिन हर बार जब हम मिलते हैं तो वह गर्मजोशी से ही मुलाकात होती है रंग सारी जो गीत जुग जुग जियो से निकला था वह गीत धड़क में होना चाहिए था इसलिए हर बार हम धड़क के लिए और असेंबल सूट करते थे। हम उस गाने को बजाएंगे जब यह निकला तो हम दोनों को लगा कि यह हमारा गाना है और इससे हमें बहुत कुछ महसूस कराया हमने एक दूसरे को मैसेज किया “क्या तुमने देखा” यह अजीब तरह का लगा;
जाह्नवी ने 2018 में फिल्म धड़क से ईशान के साथ अभिनय की शुरुआत की जो प्रसिद्ध मराठी फिल्म “सैराट” की रीमिक्स थी अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों की अफवाह फैलने लगी थी हालांकि उनका अफवाह भरा रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला।
जाह्नवी की आने वाली फिल्में
जाह्नवी दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी है जबकि शान शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं। इस बीच पेशेवर मोर्चे पर जाह्नवी, गुड लक जेरी नामक एक नई फिल्म लेकर आई है, जो बिहार की जया कुमारी उर्फ जेरी की कहानी को दिखाती है, जो अपने परिवार की मदद के लिए एक मसाज पार्लर में काम करती है। बीमार मां की मदद के लिए वह गलती से राज्य में ड्रग माफिया के जाल में फंस जाती है। फिल्म डिजनीप्लस हॉट हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रही है। वहीं ईशान कैटरीना कैफ के साथ हॉरर कॉमेडी फोन भूत में नजर आएंगे
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…