Jhund Nagraj Manjule’s Amitabh Bachchan: बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘झुंड’ रिलीज के लिए तैयार है। उनके फैन्स लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। कोरोना के चलते ‘झुंड’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गयी थी। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
फिल्म ‘झुंड’ में आपको प्योर स्पोर्ट्स ड्रामा देखने को मिलेगा। यह फिल्म एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। मुख्य भूमिका खुद बिग बी निभाते नजर आएंगे। पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- ‘इस टोली से मुक़ाबला करने के लिए रहो तैयार! हमारी टीम आ रही है #झुंड 4 मार्च 2022 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में…।‘ इस पोस्ट के साथ ही अमिताभ ने एक दमदार पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें वो अपने हाथों में फुटबॉल थामे नजर आ रहे हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन मराठी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर नागराज मंजुले ने किया है। साथ ही इसके श निर्माता भूषण कुमार हैं।
इस साल अमिताभ की और कई फिल्में रिलीज को तैयार हैं। जिसमें ब्रह्मास्त्र, गुडबाय और ऊंचाई शामिल हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। गुडबाय में जहां वो साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंधाना और नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगे वहीं सूरज बड़जात्या की फ़िल्म ऊंचाई में वो परिणिति चोपड़ा और अनुपम खेर के साथ दिखेंग
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…