Jug Jugg Jeeyo Reviews In Hindi: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अनिल कपूर नीतू कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो यह अपडेट आपके लिए हैं।
जुग जुग जियो फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसे राज मेहता ने बखूबी पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में एक लय में सभी मुद्दों को दर्शाया गया है वहीं पंजाबी गाने भी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं फिल्म की ट्रेलर देखकर लगा कि वरुण धवन और अनिल कपूर नीतू कपूर कियारा आडवाणी और मनीष पॉल ने अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है परंतु फिल्म में कहीं ना कहीं दर्शकों को निराश किया है । करण जोहर की मल्टी स्टाफ फिल्म जुग जुग जियो फिल्म ने ऑडियंस के बीच हाइप बनाया था परंतु फिल्म ऐसी नजर नहीं आई
शुगर फ्री आटे के लड्डू जुग जुग जियो फिल्म शुगर फ्री आटे के लड्डू से ज्यादा कुछ भी नहीं है लड्डू में आटे का स्वाद और इस फिल्म में पुराने फिल्मी ड्रामा तकरार और तलाक से ज्यादा कुछ नहीं है।
फिल्म वरुण की कियारा के बीच प्यार से लेकर तकरार तक को पर्दे पर दिखाया गया है फिल्म की शुरुआत दोनों की लव स्टोरी से होती है, दोनों बचपन से ही एक दूसरे को पसंद करते थे और बड़े होने पर शादी भी हो जाती है शादी की कुछ सालों बाद कुकू (वरुण) और नैना (कियारा) पटियाले से कनाडा पहुंच जाते हैं जहां उनकी रिश्तो में तकरार और झगड़ा होने लगता है रिश्ते इतने खराब होने लगते हैं कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। कुकु नैना तलाक लेने का सोच ही रहते हैं कि कुकू की बहन गिन्नी की शादी तय हो जाती है बहन की शादी के लिए दोनों इंडिया आते हैं कुकू अपने तलाक के बाद घर वालों को बता देता है कुकू के पापा भीम (अनिल कपूर) बताते हैं कि वो उसकी मां गीता (नीतू कपूर) से तलाक लेने वाले हैं यह सीन एक नया टेस्ट लाता है आपकी बातों से कुकू की भावनाओं पर असर पड़ता है और उसकी भावनाएं बदल जाती हैं फिल्म में मस्ती मजाक के साथ-साथ इमोशनल सीन भी है जो दर्शकों के दिलों को छू जाता है फिर क्या कुकू, नैना के साथ तलाक नहीं लेता? कुकू के माता-पिता भी अलग हो पाते हैं या नहीं ? बस यही जाने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी चाहिए
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…