Kangana Ranaut Deepika Padukone Controversy: कंगना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो सच्चाई बोलने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. फिर चाहे सच कितना ही कड़वा क्यों न हो. ऐसा ही कुछ वाकया है साल 2014 का जब कंगना की फ़िल्म क्वीन रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म ने सफलता के नए मुकाम गढ़े थे. दीपिका पादुकोण ने भी इस फ़िल्म में कंगना की परफॉर्मेंस के लिए उनकी काफी तारीफ की थी लेकिन बदले में कंगना ने उन्हें खरी खरी सुना दी.
साल 2014 में जब क्वीन रिलीज हुई थी उसी दौरान दीपिका की फ़िल्म हैपी न्यू ईयर भी रिलीज हुई थी. एक अवार्ड फंक्शन के दौरान इन दोनों ही फिल्मों की अभिनेत्रियों को उनकी परफॉर्मेंस के लिए नामित किया गया था. उस दिन दीपिका लकी साबित हुईं और वो अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब रही. हालांकि उन्होंने स्टेज पर खुले दिल से कंगना की तारीफ करते हए कहा था कि इस अवार्ड की सच्ची हकदार सिर्फ कंगना हैं. उन्होंने अवार्ड कंगना को डेडिकेट करते हुए कहा था, “इस अवार्ड के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. लेकिन मुझे लगता है कि ये पूरा साल कंगना के नाम है और इस अवार्ड की भी असली हकदार वही हैं. इसलिए मैं ये अवार्ड कंगना को समर्पित करती हूँ.”
बाद में एक जूम मीटिंग में भी दीपिका ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा था , “कंगना ने वाकई क्वीन में बेहतरीन काम किया है और सिर्फ ये अवार्ड ही क्यों उस साल का हर अवार्ड उनके नाम ही होना चाहिए था. वो वाकई उसकी हकदार हैं.”लेकिन दीपिका की इस तारीफ पर कंगना ने अपनी पूरी भड़ास निकालते हुए जवाब दिया. “उसको हैपी न्यू ईयर के लिए अवार्ड मिलेगा? उसको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. हैपी न्यू ईयर के लिए आप अवार्ड ले कैसे सकते हैं? आप सोचो…थोड़ा तो कॉमन सेंस होना चाहिए. एक बंदे की क्वीन मूवी आयी है. और उसको हैपी न्यू ईयर के लिए अवार्ड मिल रहा है. और आप लोगों को उसका काम दिख रहा है? वो तो अपनी शक्ल बचाने के लिए बोलेगा न बंदा.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…