टीवी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वह ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लेने वाली हैं। शादी से पहले उनके घर में कई रस्में चल रही हैं। सोमवार को अंकिता लोखेंडे की शादी की संगीत सेरेमनी थी।(Kangana Ranaut Attends Ankita Lokhande’s Sangeet Ceremony) लेकिन इस संगीत सेरेमनी की महफ़िल में सबका ध्यान कंगना ने अपनी तरफ खींच लिया।
कंगना सोमवार रात अंकिता लोखंडे की संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं थीं। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता लोखंडे की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। एक वीडियो में कंगना रनोट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं एक तस्वीर में उन्होंने अंकिता लोखंडे को गले लगाया हुआ है। इसके साथ की कंगना रनोट ने कैप्शन के जरिए अंकिता लोखंडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड की तारीफ भी की है। सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे, कंगना रनोट और विक्की जैन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
कंगना(Kangana Ranaut) ने इस मौके पर डीप इंडिगो ब्लू कलर का लहंगा पहन रखा था। इसके साथ उन्होंने शॉर्ट स्लीवलेस चोली पहन रखी थी जिसपर, लाल , पीले और ब्लू कलर से एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इसके साथ ही एक चमकीली गोटा पट्टी वाली लाइनिंग ने इसके दुपट्टे की खूबसूरती और बढ़ा दी थी। इसके साथ उन्होंने रीगल की ज्वेलरी सेट पहन रखा था जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। लहंगे के साथ उन्होंने सारी ट्रेडिशनल ज्वेलरीज जैसे माथा पट्टी, कमरबंद, बाजूबंद और ब्रेसलेट्स पहन रखे थे जो उन्हें बिल्कुल रॉयल लुक दे रहे थे। उनके इस लुक को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
अंकिता लोखेंडे(Ankita Lokhande) और विक्की जैन 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के संगीत के डांस वीडियो को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस शादी को अंकिता भी कटरीना की तर्ज पर ही रॉयल स्टाइल में करने वाली हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…