Kangana Ranaut birthday wishes Rangoli: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के बेहद करीब हैं। गुरुवार 2 दिसंबर को रंगोली अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन कंगना ने अपने दिन की शुरुआत रंगोली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने से की। उन्होंने रंगोली और उनके बेटे पृथ्वी की एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा है, हैपी बर्थडे रंगू!
इससे पहले इस साल की शुरुआत में जब कंगना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था तब रंगोली ने अपने परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए रंगोली ने लिखा था, “जब सूरज की गर्मी बहुत तेज होती है, तब ठंडी हवा के आने के साथ बसंत की शुरुआत होती है। तुम बिल्कुल उसी बसंत की तरह हो। हवाओं के झोंके की तरह चंचल और शैतान, लेकिन अपने अपनों के लिए जो तुम्हारे प्यार और केयर है उसका मुकाबला शायद ही कोई और कर सकता है। यह सब लिखते हुए मैं बहुत इमोशनल हो रही हूँ। तुम हमारे दिल की धड़कन और हमारे जीने की वजह हो। तुम्हारा ये दिन बेहद खास हो, इसी शुभकामना के साथ, जन्मदिन मुबारक हो।”
कंगना फिलहाल अपने परिवार के साथ मनाली में हैं। इससे पहले, उन्होंने मनाली से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया था कि वह अपने गृहनगर वापस आ गई हैं। माना जा रहा है कि वो अपनी बहन के जन्मदिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए ही मनाली पहुंची हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही कंगना की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’, ‘इमरजेंसी’, ‘धाकड़’ और ‘द अवतार: सीता’ शामिल हैं।
यह भी पड़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…