Kangana Ranaut buys Mercedes: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाकीपन के कारण खूब सुर्खियों में रहती हैं. कभी बयानों से, कभी फिल्मों से, कभी रिएलिटी शोज से तो आजकल एक लग्जरी मर्सडीज कार को लेकर चर्चा में हैं. 20 मई को कंगना रनौत की फिल्म धाकर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसी दिन कंगना ने खुद को एक खास तोहफा दिया है. वो तोहफा है लग्जरी मर्सिडीज कार और इस कार की कीमत आपको हैरान कर सकती है. कंगना की नई कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और तस्वीरों में वे अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं.
कंगना रनौत के कई वीडियो अलग-अलग इंस्टाग्राम पर पैपराजी ने शेयर किए हैं. वीडियो में कंगना अपनी मां के साथ हैं और कार की पूजा करती नजर आईं. किसी वीडियो में परिवार कार के साथ खड़े होकर तस्वीर ले रहा है तो किसी वीडियो में उनकी मां पूजा कर रही हैं. अगले वीडियो में कंगना अपनी मां के साथ कार की पूजा करती नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत ने मर्सिडीज मेबैच S680 कार खरीदी है जिसकी कीमत 2.5 से 3.5 करोड़ बताई जा रही है. ऑनरोड, मॉडल और अपग्रेड के साथ इसकी कीमत 4 करोड़ तक हो सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की नई मर्सिडीज मेबैच S680 की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हुई हैं. कंगना के फैंस उनकी नई कार के लिए खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं. कमेंट में एक्ट्रेस को नई कार के लिए ढेरों बधाई मिल रही है और लोगों ने उनकी तरक्की के लिए भी कई बातें कही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता भी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म में कंगना रनौत ने Raw एजेंट का किरदार निभाया है जो काफी धाकड़ है.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…