Kangana Ranaut Calls Karan Johar Fading 90s Director: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर के साथ कंगना रनौत पंगा लेने से पीछे नहीं रहती. उन्होंने हमेशा करण के लिए कुछ ना कुछ विवादित बयान दिया है लेकिन इस बार उन्होंने करण के लिए कुछ अलग बातें कहीं. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर करण के ऊपर तंज कसते हुए कई बातें लिखीं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के बारे में बात करते हुए लिखा कि इंडियन मार्केट को करण समझ नहीं सके. पिछले दिनों करण जौहर ने नेटफ्लिक्स की ग्लोबर चीफ बेला बजारिया के लिए एक पार्टी रखी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स आए. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स की तुलना अमेजन प्राइम से की और कई बातें लिखीं.
इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना रनौत ने करण जौहर के लिए लिखा, ‘डाटा से मालूम होता है कि अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया में नेटफ्लिक्स से ज्यादा बेहतर कर रहा है. शायद इसलिए वे बहुत खुले दिमाग और लोकतांत्रिक हैं. जब इंटरनेशनल मुख्य इंडिया के दौरे पर होते हैं तो वे 90 के दशक के निर्देशक की बदनाम पार्टी में नहीं जाते बल्कि वे उन सभी से मिलते हैं जो उनके प्लेटफॉर्म के लिए योगदान देते हैं. लास्ट टाइम मैंने सुना था नेटफ्लिक्स के मेन इंडियन मार्केट को समझ नहीं पाए….खैर इंडियन मार्केट 90 के दशक के एक चालाक गॉसिप करने वाले डायरेक्टर नहीं हैं…यहां कई प्रतिभाशाली लोग भी हैं.’
अगर कंगना रनौत की बात करें तो करण जौहर के साथ पहले उनकी दोस्ती थी लेकिन फिल्म उंगली (2014) में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद से कंगना करण के ऊपर तंज कसने का बिल्कुल भी मौका नहीं छोड़ती हैं. अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म धाकड़ है जिसमें वे अग्नि एजेंट का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म टिकू वेड्स शेरू प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर नजर आएंगी.
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…