Kangana Ranaut Calls Vikrant Massey A Cockroach: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर(Aditya Dhar) से शादी रचा ली है और उनकी शादी की खबर जब से सामने आई है, तब से उनके फैंस हैरान हैं। हालांकि, यामी गौतम(Yami Gautam) द्वारा खुद से अपनी तस्वीर शेयर करके शादी की खबर शेयर किये जाने के बाद से न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, बल्कि उनके फैंस उन्हें शादी की बधाई देने में जुट गए हैं।
आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों ने भी यामी को शादी की बधाई दी है। आयुष्मान खुराना ने अपने कमेंट में सिंपल और रियल लिखा है। साथ ही यह भी लिखा है कि भगवान आशीर्वाद दें। कंगना रनौत ने भी लिखा है कि हिमाचली दुल्हन बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
हालांकि विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) ने यामी गौतम(Yami Gautam) की तस्वीर पर जो कमेंट पोस्ट किया है, उस कमेंट को देखकर कंगना रनौत(Kangana Ranaut) बुरी तरीके से भड़क गई हैं। विक्रांत ने अपने कमेंट में यामी गौतम की तुलना राधे मां से कर दी और यह लिख दिया कि राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र। विक्रांत मैसी का यह कमेंट कंगना रनौत को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर भड़ास निकालते हुए लिख दिया कि कहां से निकला यह कॉकरोच… लाओ मेरी चप्पल…
गौरतलब है कि बीते 4 जून को यामी गौतम(Yami Gautam) ने आदित्य धर से शादी करने की खबर अपनी एक फोटो शेयर करके दी थी। आदित्य धर वही फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन किया था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…