Image Source - Instagram
Kangana Ranaut Compares Herself To Sridevi: सोशल मीडिया में आए दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। एक फिल्म के बारे में बात करते हुए हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी से खुद की कंगना रनौत(Kangana Ranaut Compares Herself To Sridevi) ने तुलना कर डाली है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया में उन्हें लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है।
अपने ट्विटर अकाउंट से कंगना रनौत ने अपनी हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु'(Tanu Weds Manu) के बारे में एक पोस्ट शेयर की थी। इस फिल्म ने हाल ही में 10 साल पूरे कर लिए हैं।
अपनी इस पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है कि बड़े ही चिड़चिड़े और विक्षिप्त किरदारों के बीच में मैं फंसी हुई थी। वाकई में इस फिल्म ने मेरे करियर को ही बदल डाला। इस फिल्म के जरिये मेनस्ट्रीम सिनेमा में मेरी एंट्री हुई। वह भी कॉमेडी के साथ। यही नहीं, अपनी कॉमिक टाइमिंग को ‘क्वीन’ और ‘दत्तो’ के साथ मैंने और मजबूत किया है। दिग्गज श्रीदेवी के बाद मैं दूसरी ऐसी अभिनेत्री बन गई, जिसने कॉमेडी की है।
कंगना रनौत ने जो यह ट्वीट किया, उनके फैंस ने तो इसे खूब पसंद किया और बहुत से फैंस ने श्रीदेवी का वह वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कंगना की फिल्म क्वीन कि वे सराहना करती हुईं नजर आ रही थीं। वहीं, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इस बात से बड़े ही खफा दिख रहे हैं। करीना के खिलाफ उन्होंने बड़े ही गुस्से से भरे कमेंट्स पोस्ट किए हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि आपका फ्रस्ट्रेशन अब साफ-साफ दिखने लगा है। आखिरकार आप एक लूजर बन गई हैं। आपका फिल्मी करियर खत्म हो चुका है। आपकी आय बढ़ गई है, लेकिन साथ में डिप्रेशन भी बढ़ रहा है। कृपया फिर से ड्रग्स की चपेट में न आएं।
यह भी पढ़े
वहीं, एक और यूजर ने उनकी फोटो शेयर करते हुए इसमें लिखा है कि अभी तो हमें और भी जलील होना है।
इन दिनों कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज इस साल के अंत तक हो सकती है। साथ ही फिल्म ‘थलाईवी’ के भी रिलीज होने का कंगना रनौत के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…