Image Source: livelaw.in
Kangana Ranaut Moves Bombay HC For Renewal Of Passport: मुंबई की बांद्रा पुलिस द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह को लेकर दर्ज एफआईआर की वजह से कंगना द्वारा अपने पासपोर्ट का रिन्यूअल कराना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कंगना रनौत ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया है और अपने पासपोर्ट रिन्यूअल की मांग की है। कंगना रनौत ने मुंबई हाईकोर्ट में दिए गए अपने आवेदन में यह बताया है कि एक अभिनेत्री होने की वजह से प्रोफेशनल मीटिंग के लिए उन्हें न केवल देश के कई जगहों पर, बल्कि विदेशों में भी जाना पड़ता है।
अपने आवेदन में कंगना रनौत ने यह भी बताया है कि उनका पासपोर्ट इसी साल सितंबर में समाप्त हो रहा है। उन्हें अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए 15 जून से अगस्त तक बुडापेस्ट की यात्रा करनी है। इस फिल्म में उनका लीड रोल भी है। अपने आवेदन में उन्होंने घृणित ट्वीट और देशद्रोह के लिए उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और पासपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इसकी वजह से पासपोर्ट रिन्यूअल पर आपत्ति जताए जाने की भी बात कही है।
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को भी बांद्रा पुलिस की ओर से इस मामले में आरोपित बनाया गया है। फिलहाल हाई कोर्ट की तरफ से इस मामले पर कोई भी जवाब सामने नहीं आया है, जिसकी वजह से कंगना रनोट के पासपोर्ट रिन्यूअल को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि ट्विटर(Kangana Ranaut Moves Bombay HC For Renewal Of Passport) ने भी कंगना रनौत के अकाउंट को हाल ही में सस्पेंड भी किया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…