Kangana Ranaut Nawazuddin Siddiqui Party: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में हाल ही में अपने सपनों का घर बनाकर तैयार किया है। अपने इस घर को अपने पिता की याद में नवाज ने ‘नवाब’ नाम दिया है। अपने इस नए घर में उन्होंने हाल ही में एक शानदार पार्टी भी दी। जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। नवाज की गेस्ट लिस्ट में कंगना रणौत का नाम भी शामिल था। वैसे तो सारे स्टार्स ही इस पार्टी में सज धज कर पहुंचे थे। लेकिन उन सबके बीच सबका दिल चुराने में कंगना कामयाब हो गई।
मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नवाजुद्दीन की पार्टी का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नवाजुद्दीन, कंगना और अवनीत कौर फोटोग्राफर्स को पोज देते नजर आ रहे हैं। पार्टी के दौरान कंगना एक दम यूनिक सफेद साड़ी के साथ सफेद रंग का ही नेकलेस और सैंडल पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी। कंगना इस लुक में इतनी सुंदर लग रही थीं जैसे धरती पर चांद उतर आया हो।
कंगना के फैन्स को उनका ये लुक इतना पसंद आया कि देखते ही देखते इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की भरमार आ गयी। एक सोशल माडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”कंगना आप इस लुक में स्टनिंग लग रही हैं।” एक अन्य ने लिखा, “वाह नवाज भाई, आपने अपनी पार्टी में कंगना को इनवाइट किया। ऐसा लग रहा है जैसे ‘चांदनी’ आपकी पार्टी में आ गयी है।
अभिनेता नवाजुद्दीन और ‘अवनीत कौर’ जल्दी ही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को साई कबीर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। और यह फिल्म कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…