Kangana Ranaut On Kapil Sharma Show: कंगना की एक्शन-थ्रिलर बेस्ड फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को ही सिनेमा घरों में रिलिज होने वाली है। जिसके लिए वो टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘धाकड़’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंची हैं। कंगना के साथ शो में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शारीब हाशमी भी पहुंचे हैं।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी एक्टर्स की ढेरों मस्ती वाली एक वीडियो शेयर की है। इसमें कंगना कपिल की कॉलर पकड़ती है और उनसे कहती हैं, ‘जिस्म से रूह अलग करना मेरा बिजनेस है और मैं आज तुम्हारी रूह को लेकर जाउंगी।’ फिर कपिल कहते हैं मेरा भी जिस्म से रूह अलग करने का काम है। इसी वीडियो में आगे अर्जुन कपिल को कसकर पकड़ लेते हैं और कहते हैं, ‘कपिल अलग मत करो।’ तीनों एक्टर्स एक दूसरे को गले लगाते हुए और हंसते नजर आते हैं।
शो में मौजूद एक दर्शक ने कंगना से पूछा था कि ‘आप इतनी खूबसूरत हैं फिर भी सिंगल क्यों हैं। इस सवाल को सुनकर कंगना ने शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल की तरफ देखा और कहा- ये भी शादीशुदा हैं वो भी, सब शादीशुदा हैं यहां..इस पर दर्शक ने कहा था- मैं सिंगल हूं। ये सुनते ही कंगना हंसने लगीं’।
कपिल-कंगना और शो की खास फोटोज अर्जुन रामपाल ने शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे इस आदमी से बहुत प्यार है। कोई भी मूड में चले जाओ, उससे अच्छे मूड में घर वापस आओगे।’
यह भी पड़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…