Image Source: kangana/Instagram
Kangana Ranaut On Katrina Vicky Kaushal Age Gap: इन दिनों चारों तरफ विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी के ही चर्चे हैं। इस बीच कंगना रनौत के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इसमें उन्होंने बड़ी लड़की से कम उम्र के लड़के की शादी पर खुशी जताई है। हालांकि इस पूरे पोस्ट में उन्होंने कहीं भी विकी और कटरीना का नाम नहीं लिखा लेकिन लोगों को अनुमान लगाते देर नहीं लगी कि उनका इशारा इसी जोड़ी की तरफ है।
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पहले एज निकल जाने के बाद लड़कियों की शादी तक नहीं होती थी। ये खुशी की बात है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफल महिलाएं इस नॉर्म को तोड़ रही हैं। बचपन से हम ऐसी कहानियां सुनते आए हैं जिनमें अमीर पुरुष खुद से उम्र में छोटी लड़कियों से शादी करते थे। महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सफल होना अच्छा नहीं माना जाता था। छोटे लड़के से शादी करना तो भूल ही जाइए, एक खास उम्र के बाद महिलाओं के लिए शादी करना असंभव हो जाता था। ऐसे में ये देखकर अच्छा लगता है कि अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स (लिंगभेदी मानकों) को तोड़ रही हैं। ऐसे महिला और पुरुष तारीफ के काबिल हैं जो जेंडर स्टीरियोटाइप को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।”
विकी कौशल और कटरीना कैफ की उम्र में 5 साल का फर्क है। करियर के मामले में भी वह विकी से बहुत आगे हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी भी कुछ ऐसी ही है। प्रियंका चोपड़ा ने भी खुद से 10 साल छोटे निक जोनस से शादी की है. वहीं सुष्मिता-रोहमन शॉल, अर्जुन-मलाइका की उम्र में काफी फासला है।
कंगना खुद भी ये हिंट दे चुकी हैं कि उनकी जिंदगी में कोई है। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले 5 साल में वह खुद को शादीशुदा और एक मां के रूप में देखती हैं। हालांकि उन्होंने उसका नाम नहीं बताया था लेकिन कहा था कि इसके बारे में जल्दी ही सबको पता चलेगा।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…