Image Source: Instagram/kangana
Kangana Ranaut on playing Agni in Dhaakad: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने से दूर रही हैं, क्योंकि वे बुडापेस्ट में अपनी अगली फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वे बहुत जल्द अपनी इंटरनेशनल शूटिंग के इस शेड्यूल को पूरा करने वाली हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत ने फिल्म में अपने लुक और कैरेक्टर के बारे में बताया है।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म धाकड़ में अपने कैरेक्टर का एक लुक पीछे की तरफ से शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत(Kangana Ranaut) किसी ऊंचाई वाली जगह पर खड़ी हैं और उनके सामने आकाश में सूर्य भी उग रहा है। इसके साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अब जब यह शूटिंग खत्म होने जा रही है, तो वह मेरे अंदर इसके आगे भी जिंदा रहेगी। खुद की और अपने अंदर छिपे राक्षस के बावजूद वह उगने वाली है। साथ में उन्होंने अग्नि और धाकड़ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
Kangana Ranaut on playing Agni in Dhaakad: धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसका निर्माण में निर्माता रजनीश राजी घई कर रहे हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत एजेंट अग्नि नामक एक अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। बुडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग पूरी होने जा रही है। इससे पहले इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई थी। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…