Image Source: BollywoodLife
Kangana Ranaut On Pushpa Movie: आजकल चारों तरफ साउथ मूवी पुष्पा ने अपनी धूम मचा रखी है. हर कोई इसके गानों और डायलॉग को रिक्रिएट करता नजर आ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड की क्वीन कंगना इस फ़िल्म को लेकर कुछ न बोलें ऐसा कैसे हो सकता है? कंगना ने अब सोशल मीडिया के जरिए साउथ की फिल्मों और वहां के स्टार्स को लेकर बयान दिया है. साथ ही वो बॉलीवुड पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकीं.
कंगना ने साउथ के स्टार्स और उनकी मूवीज के इतने ज्यादा पॉपुलर होने के चार कारण बताए हैं. कंगना ने जो कारण बताए हैं वो कुछ इस तरह हैं – पहला, साउथ इंडियन मूवीज भारतीय संस्कृति की जड़ो से जुड़े हुए हैं. दूसरा, वो अपने परिवार और रिश्ते को लेकर पारंपरिक हैं. पश्चिमी नहीं हैं. तीसरा, इनका जुनून और काम का तरीका एकदम यूनिक है. साथ ही चौथे कारण के रूप में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने अब तक खुद को बॉलीवुड की तरह भ्रष्ट नहीं होने दिया है.
कंगना ने इस स्टोरी में ‘पुष्पा’ फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘ओ अंतवा’ को लगाया है. साथ में एक वेबसाइट का आर्टिकल भी शेयर किया है. ये आर्टिकल साउथ की उन दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल पर है जिनका हिंदी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ और यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का जिक्र है. इन दोनों फिल्मों के पहले पार्ट ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में धमाकेदार कमाई की है. जिसके बाद से अब साउथ की फिल्मों का हिंदी क्षेत्र में भी बोलबाला होने लगा है. अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंधाना स्टारर फ़िल्म पुष्पा चंदन की तस्करी पर आधारित ह
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…