बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) हमेशा अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया(social media) में छाई रहती हैं। कंगना रनौत ने एक बार फिर से एक बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने इनकम टैक्स को लेकर बात की है। कंगना रनौत ने अपने आपको बॉलीवुड की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली अभिनेत्री बताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वे पिछली बार का आधा टैक्स नहीं भर पाई हैं।
कंगना रनौत ने इसके बारे में अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है। उन्होंने इसमें लिखा है कि मैं हाईएस्ट टैक्स स्लैब में आती हूं। जो मेरी आय है, उसका 45 प्रतिशत हिस्सा मैं टैक्स के रूप में देती हूं। पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ है कि मुझे टैक्स भरने में देरी हुई है। पिछली बार के आधे टैक्स का मैं अब तक भुगतान नहीं कर सकी हूं।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में यह भी लिखा है कि काम नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ है। यदि सरकार चाहे तो मेरी जो बकाया राशि है, उस पर वह ब्याज भी लगा सकती है और मैं इसे भरने के लिए तैयार हूं। कंगना ने लिखा है कि कठिन समय ने हम सभी को बुरी तरह से प्रभावित किया है, लेकिन हम सब मिलकर इसका सामना करके इसे मात दे सकते हैं।
यह भी पढ़े
गौरतलब है कि कंगना रनौत के विवादित बयानों का हवाला देते हुए ट्विटर उनके अकाउंट को सस्पेंड कर चुका है। कंगना को अब ज्यादातर इंस्टाग्राम पर ही अपनी बातें रखते हुए देखा जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…