Kangana Ranaut Shared Dance Videos On Thalaivi Chali Chali Song: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म थलाइवी का पहला गाना चली चली हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस गाने पर डांस करते हुए वे अपने वीडियोज भी पोस्ट कर रहे हैं, जिसे कंगना रनौत शेयर भी कर रही हैं।
कंगना रनौत(Kanagan Ranaut) ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा था, जब लड़कियों को केवल आइटम गर्ल्स के तौर पर ही पेश किया जा रहा था। इस वजह से पैरंट्स अपनी बेटियों को फिल्मी दुनिया में जाने से रोकने लगे थे, लेकिन अब लड़कियां इस उम्र में इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने लगी हैं। यह देख कर बड़ी खुशी हो रही है।
इसी तरह से एक और वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया है कि अरे वाह। आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं। मेरे अधिकतर फैन्स मुझसे भी ज्यादा सुंदर और लाजवाब हैं।
अपने एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मास्टर जी(Master Ji) इतने धैर्य के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी ही वजह से मैं तलवार से लेकर मशीनगन तक से लड़ पा रही हूं।
यह भी पढ़े
चली चली जाने पर करण जौहर(Karan Johar) के डांस करने का एक वीडियो कंगना रनौत(Kanagan Ranaut) ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इसे इस गाने पर अब तक का सबसे अच्छा वीडियो करार दिया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…