kangana Ranaut Shares First National Anthem: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आजादी से पहले के कुछ रेयर वीडियो और तस्वीरें दिखाई गई हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, ‘हमारा पहला नेशनल एन्थम। एन्जॉय। हमारे सभी देशवासियों को एडवांस में रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं।’ कंगना की इस पोस्ट पर जहां ढेरों लोगों ने उनकी तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
कंगना की इस पोस्ट पर उनके फैन्स और ट्रोलर्स दोनों ही कमेंट सेक्शन में आपस में भिड़ गए।
एक यूजर ने लिखा, ‘ये गलत जानकारी है मेरी प्यारी दीदी। हमारा पहला राष्ट्रगान रबींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था।’ इस ट्रोलर को जवाब देते हुए कंगना के फैन ने विकीपीडिया का लिंक शेयर कर दिया, ‘पहले थोड़ी जानकारी जमा कर लो। मेरे पास तुमसे ज्यादा जानकारी है।
एक यूजर ने कंगना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बकवास है। मणिकर्णिका को रिलीज हुए 3 साल हो चुके हैं और कोई अच्छी रील शेयर करने की बजाए आप ये सब शेयर कर रही हैं? वीडियो की शुरुआत ऐसी है जैसे सोवियत रूस दिखाया जा रहा हो।’ हालांकि कंगना एक फैन ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि हमारा अभी वाला राष्ट्र गान ज्यादा अच्छा है। उर्दू वाले सिंबल के साथ ये वाला थोड़ा ज्यादा ही सेकुलर लग रहा है।’
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…