Kangana Ranaut Shares Video On Many Looks Through Career: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कॅरियर के अलग-अलग पड़ाव और उनके संघर्षों को दिखाया गया है। इस वीडियो को एक फैन ने कंपाइल किया है, जिसे कंगना रनौत ने शेयर किया है। कंगना रनौत के मुताबिक उनकी बहन ने उन्हें यह वीडियो भेजा था, जिसे देख कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गई।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के फैन ने जो वीडियो तैयार किया है, इसमें उनके कॅरियर की शुरुआत से लेकर हाल ही में फिल्म थलाईवी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद उनके लुक को भी शामिल किया गया है। इसे शेयर करते हुए कंगना रनौत ने यह लिखा है कि जब लोग अपनी शिक्षा पूरी कर रहे होते हैं, तब 17 साल की उम्र में वे अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर की शूटिंग कर रही थीं।
कंगना ने यह भी लिखा है कि जिस वक्त बच्चों के हंसने-खेलने के दिन होते हैं, उस दौरान मैं बिना अपने पैरेंट्स और किसी के सहयोग के अपना कॅरियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। कंगना ने लिखा है कि इस संघर्ष से हालांकि उन्हें बहुत कुछ मिला है। 16 वर्ष की उम्र में स्क्रैच से उठकर उन्होंने बहुत कुछ पाया और 34 साल की उम्र में भी जो उनकी जिंदगी में स्क्रैच पड़े हैं, उससे भी आगे बढ़ते हुए अपना खुद का स्टूडियो बनाकर वे अच्छी अच्छी फिल्म निर्माता बनेंगी।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट(Instagram Post) में गीता में भगवान श्री कृष्ण द्वारा कही गई इस बात का भी उल्लेख किया है कि यदि तुम्हारे साथ कुछ बुरा हो रहा है, तो उसमें कुछ अच्छा छिपा हुआ है और जो चीज अच्छी नजर आ रही है, उसमें कुछ-न-कुछ खराब जरूर छिपा हुआ है। हम उसे समस्या के तौर पर देखते हैं, लेकिन प्रकृति का सच यही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…