Kangana Ranaut Thalaivi will not able to release in Maharashtra Theatres: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म थलाईवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो कि आगामी 10 सितंबर को रिलीज होने वाली है। भले ही देशभर में सिनेमाघरों में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म रिलीज हो जाएगी, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है, जहां पर यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने के लिए नहीं मिलेगी। जी हां, यह राज्य है महाराष्ट्र।
कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से देशभर में थिएटर बंद कर दिए गए थे। अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अपने यहां थिएटर खोले भी गए हैं। देशभर में भी अब 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोले जाने की मंजूरी दे दी गई है, मगर फिर भी महाराष्ट्र में अब तक थियेटरों को नहीं खोला गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सिनेमाघर गणेश उत्सव के बाद ही खुलेंगे। इससे कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है।
कंगना रनौत की फिल्म थलाईवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो सकती थी, लेकिन कंगना रनौत चाह रही थीं कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो। कंगना रनौत ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह घोषणा की थी कि फिल्म थलाईवी 10 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत के साथ शीर्ष भूमिका में अरविंद स्वामी भी नजर आने वाले हैं। बीते दिनों जो फिल्म का एक गाना ‘तेरी आंखों में’ रिलीज हुआ था, उसमें कंगना रनौत पीली साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…