Kangana Ranaut vs Javed Akhtar Defamation Case: लेखक जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर किये गए मानहानि के केस में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर काउंटर केस किया है। दोनों स्टार्स में अभी विवाद जारी है, सोमवार को दोनों स्टार्स की मुंबई के अँधेरी कोर्ट में सुनवाई हुई।
जावेद अख्तर द्वारा कंगना पर मानहानि के केस के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के पर काउंटर याचिका दाखिल की है। दायर याचिका में कंगना ने जावेद अख्तर पर निजता का हनन, जबरन वसूली समेत कई आरोप लगाए है।
सोमवार को कोर्ट की पेशी के दौरान कंगना सुरक्षा गार्ड्स के साथ पहुंची। जबकि जावेद अख्तर कोर्ट में पहले से ही मौजूद थे।
बता दें वर्ष 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने एक बयान में जावेद अख्तर पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए थे। इसी मामले को लेकर जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस दायर किया था।
पहले भी कई बार कोर्ट ने कंगना को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हो सकी थी ।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…