Kangana Ranaut Wins The Best Actress National Film Award 2021: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना चौथा नेशनल अवॉर्ड रीसीव करने जा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अपने चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार की अवार्ड सेरेमनी से पहले कंगना बेहद खास लुक में तैयार हुई। इसके लिए कंगना ने राजपूती थीम को चुना।
कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ हैवी गोल्ड ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों में गजरा भी लगा रखा है। सामने आई तस्वीरों में कंगना के माथे पर शूटिंग के दौरान तलवार के कट का निशान भी साफ दिखाई दे रहे है।
कंगना ने चौथी बार नेशनल अवार्ड जीता है। उन्हें यह पुरस्कार मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा फ़िल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के कारण मिला है। इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, “आज मैं मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा फ़िल्म में अपने परफॉर्मेंस के लिए जॉइंट नेशनल अवार्ड रिसीव करने जा रही हूँ। मैंने मणिकर्णिका फ़िल्म में सह निर्देशन भी किया था। इस फ़िल्म की पूरी टीम के प्रति मैं आभार व्यक्त करती हूँ।”
मार्च में नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स की घोषणा होने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर मणिकर्णिका और पंगा की पूरी टीम को बधाई दी थी। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा था, ” मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आप सबने इस फ़िल्म को इतना सफल बनाया। ये पुरस्कार आप लोग मेरे साथ शेयर कीजिये प्लीज।”
आपको बता दें कि कंगना रनौत इससे पहले 2008 में फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें 2014 में क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…