Kangana Ranaut’s Car Stopped In Punjab : अभिनेत्री कंगना रानौत को किसानों और महिलाओं के खिलाफ बेतुके बयान देना महंगा पड़ गया है। अभिनेत्री का काफिला आज श्री कीरतपुर साहिब बूंगा साहिब में पहुंचा जहां किसानों ने उन्हें घेर लिया। यहां उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि कंगना किसानों और महिलाओं से माफी मांगे।
कंगना मनाली से चंडीगढ़ जा रही थीं, जहां रोपड़ में चंडीगढ़-उना हाईवे पर जाम लगाकर उन्हें रोक लिया गया। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोगों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। जानकारी के मुताबिक माफी मांगने के बाद ही उन्हें श्री कीरतपुर साहिब से निकलने का रास्ता दिया गया।
इस सारे वाकये के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि “मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। यहां पंजाब में आते ही भीड़ ने मुझे रोक लिया है। वो खुद को किसान कह रहे हैं। गंदी गालियां दे रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तो इस देश में अगर मेरे साथ सिक्योरिटी न हो तो मेरे साथ क्या होगा। यह अविश्वसनीय है। ये क्या व्यवहार है। इतनी सारी पुलिस है फिर भी मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है। बहुत से लोग मेरे नाम से राजनीति खेल रहे हैं। उसी का नतीजा है कि पूरी तरह से भीड़ ने मेरी गाड़ी को घेर लिया है। अगर यहां पुलिस न हो तो यहां खुलेआम लिंचिंग होने लगेगी।
कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे भीड़ में मौजूद महिलाओं से कह रही हैं कि- मैंने आपके लिए ऐसा नहीं कहा था। ये मैंने शाहीन बाग की औरतों के लिए कहा था। गौरतलब है कि ये महिलाएं कंगना के उस बयान से खफा हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन में आई महिलाएं 100 रुपए में लाई गईं थीं।
बाद में कंगना ने एक और वीडियो शेयर कर बताया कि “मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाह रही हूं कि मैं वहां से निकल चुकी हूं। मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी मदद की। पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का भी शुक्रिया।”
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…