Image Source: Etimes
Karan Deol’s Pre-Wedding Celebrations: अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों के साथ चल रही हैं। करण देओल ने बीती शाम अपनी शादी की प्री वेडिंग पार्टी रखी थी और इस पार्टी में सिनेमा जगत के कई दिग्गजों के समेत पूरा देओल परिवार भी साथ नजर आया। मीडिया के सामने दूल्हा और दुल्हन के आने की भी उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा हो न पाया। करण देओल की प्री वेडिंग पार्टी के वीडियो और फोटो लगातार इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। पार्टी के वेन्यू को भी पीले फूलों और लाइट्स से सजाया गया है।
आपको बता दें कि इस पार्टी में सम्मिलित होने पूरा देओल परिवार एक साथ इकठ्ठा हुआ था जो कि फैंस के लिए किसी स्वप्न से कम नहीं था। एक्टर अभय देओल, सनी देओल और बॉबी देओल में वेन्यू के बाहर पैपराजी के लिए पोज भी दिया। जहाँ सनी ने डेनिम के साथ ब्लू शर्ट पहनी थी तो वहीं बॉबी देओल ब्लैक ट्राउजर और वाइट शर्ट में हैंडसम नजर आ रहे थे, जबकि अभिनेता अभय देओल ने ग्रीन कोटी और पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहना हुआ था।
करण देओल की प्री वेडिंग पार्टी में मेहमानों के स्वागत की जिम्मेदारी सनी देओल ने संभाल रखी थी और वो हाथ जोड़कर सभी मेहमानों का वेलकम कर रहे थे।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…