करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर का मॉर्निंग लुक और एक्टिविटी को दिखाने की कोशिश की है। इसे शेयर करते हुए करीना ने बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा है। मजे की बात ये रही कि करीना के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी आकर कॉमेंट किया है। करीना का ये पोस्ट वायरल हो चुका है।
अपने पति और बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती हैं-”माई मॉर्निंग…सैफ- बेबो क्या तुम इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रही हो? मी- उम्मम्म क्लिक!!! सैफू और टिम टिम माय ब्वॉयज।”(Kareena shared the picture and wrote, “My mornings… Saif-Beboo are you taking another picture for Instagram? Me-Ummmmm Click!!! #Saifu and Tim Tim #Ma boyssss.”) करीना के कैप्शन से लग रहा है कि सैफ उनसे फोटो क्लिक करने पर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने इस पिक्स के जरिए बताया है कि जब भी वह फोटो क्लिक करती हैं तो सैफ की प्रतिक्रिया कैसी होती है।
फोटो में सैफ , बिखरें बालों में आंखों पर चश्मा चढ़ाए हुए बेड पर बैठे दिख रहे हैं। वह हाथ में मोबाइल लिए अपनी भौहें चढ़ाए हुए कुछ अजीब सा एक्सप्रेशन देते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। उनके सामने नाश्ते की प्लेट भी दिख रही हैं। वहीं उनके सामने बेड पर उनके लाडले बेटे तैमूर नोटपैड पर कुछ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाप-बेटे दोनों नाइट सूट में नजर आ रहे थे।
करीना के पोस्ट पर यूं तो फैंस के अवाला कई सितारों ने भी कॉमेंट कर उनके कैप्शन और फोटो की तारीफें की हैं। लेकिन सबका ध्यान कंगना रनौट के कॉमेंट ने अपनी तरफ खींच लिया। कंगना , करीना के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखती हैं ‘ ब्यूटीफूल’। कंगना उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जो बहुत ही कम मामलों में किसी की ताऱीफ करती हैं। इससे पहले भी कंगना ने करीना कपूर खान को जन्मदिन विश करते हुए उन्हें ‘मोस्ट गॉर्जियस’ अभिनेत्री बताया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) की कई तस्वीरों का कोलाज बनाकर उन्हें उनके 41वें जन्मदिन की बधाई दी थी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…