KGF Chapter 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा की सुपरहिट सीरीज KGF2 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। ये फिल्म ना सिर्फ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ या मलयालम में धूम मचा रही है बल्कि हिंदी में धमाल मचा रही है। साउथ सुपरस्टार Yash की आंधी अब शायद ही कोई रोक सके। 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म KGF Chapter 2 ने मात्र 8 दिनों में 268.63 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। और हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने जो किया है जो हर किसी की समझ से बाहर है। ऐसे में बॉलीवुड भी खतरे में आ गया है क्योंकि अब साउथ सुपरस्टार यश को हर कोई पसंद करता है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का जिक्र ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘KGF2 ने पहले एक्सटेंडेड हफते में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है। केजीएफ2 पैनडेमिक समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का ग्राफ अभी भी नहीं गिरा है और शुक्रवार को फिल्म ने 46.79 करोड़ रुपये, शनिवार को 42.90 करोड़ रुपये, रविवार को 50.35 करोड़ रुपये, सोमवार को 19.14 करोड़ रुपये, मंगलवार को 19.14 करोड़ रुपये, बुधवार को 16.35 करोड़ रुपये और गुरुवार को 13.58 करोड़ रुपये कमाए।’
फिल्म ने 1 हफ्ते में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो अब तक कुल 268.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।साल 2018 में आई KGF से एक्टर यश की किस्मत बिल्कुल बदल गई है, इसी सीरीज की दूसरी फिल्म केजीएफ2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और बहुत कम समय में कमाई करने वाली ये फिल्म जल्द ही फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। हालांकि फिल्म ने अभी RRR का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ के पार की है।
यह भी पड़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…