KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: इस समय जहां हर जगह बॉलीवुड सितारों की शादियों की बात चल रही है तो वहीं अब सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेट स्टार केएल राहुल की शादी की खबरें भी चल रही है। लेकिन स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है जब अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी इन खबरों को अफवाह बताते हैं।
अहान शेट्टी ने थोड़े दिन पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा, ‘हम ईद मनाने अपने नाना के यहां गए थे। वहां हम सभी हर साल जाते हैं। हम उन्हें अब्बू कहते हैं। हमने वहां डिनर किया और जहां तक शादी की बात है तो वो अभी काफी दूर है। अभी तक शादी की कोई तैयारी नहीं हुई है। न ही कोई डेट तय हुई है।’
उन्होंने आगे बताते हुए यह भी कहा, ‘शादी की तारीख अब तक तय नहीं हुई है। ऐसे में मैं कुछ भी नहीं बता सकता हूं। शादी से जुड़ी सारी खबरें सिर्फ अफवाह है। अभी तो दोनों की इंगेजमेंट भी नहीं हुई है। फिलहाल उसकी भी कोई प्लानिंग नहीं है।’ अहान शेट्टी के इस बयान ने अब अथिया और केएल राहुल की शादी से जुड़ी हर खबर पर विराम लगा दिया है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…