Lock Upp grand finale highlights: ओटीटी का पहला रिएलिटी शो Lock Upp हाल ही में खत्म हुआ है. शो के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये कैश प्राइज जीत लिया और फैंस का दिल जीतने में भी मुनव्वर कामयाब रहे. शो के दौरान मुनव्वर ने ऐसे-ऐसे सीक्रेट्स बताए कि हर कोई हैरान रह गए लेकिन अब सभी मस्ती के मूड में हैं. अब जब शो इतना कामयाब रहा तो जाहिर है लॉकअप की सक्सेस पार्टी तो बनती ही है. वहीं फिनाले में जेलर करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेड तेजस्वी प्रकाश भी काफी क्लोजी नजर आए तो इस पार्टी में भी उनका कुछ ऐसा ही हाल रहा. जहां करण शो में जेलर बनकर आए वहीं तेजस्वी जेल ही वॉर्डन के किरदार में नजर आईं. अब इस पार्टी में उनका अंदाज ही देखने वाला था और कंगना ने भी शो की प्रोड्यूसर को गले लगाकर जीत का ऐलान किया है.
फिल्मी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें Lock Upp की आफ्टरपार्टी आप देख सकते हैं. कौन-कौन सेलिब्रिटी इस पार्टी में शामिल हुए और शो की होस्ट ने जब प्रोड्यूसर एक्टता कपूर को गले लगाया तो सभी देखते रह गए. इसके अलावा अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पार्टी में पहुंची और एकता कपूर के गले लगकर उन्हें शो की सफलता के लिए बधाई दी. आप भी देखें ये वीडियो-
वीडियो में आप लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को भी देख सकते हैं. दोनों काफी क्लोजी नजर आए और तेजस्वी ने करण के साथ काफी अच्छे पोज दिए. तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीजन 15 की विनर हैं और करण के साथ उनकी जोड़ी को बिग बॉस में खूब पसंद भी किया गया था. लॉकअप में करण जेलर बने थे और अपने सख्त रवैये से वे जेल के कैदियों को डिसिप्लिन में रखते थे. इसके अलावा लॉकअप के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी वॉर्डन बनकर आईं और फिनाले तक साथ रहीं. आप दोनों की कैमिस्ट्री वीडियो में देख सकते हैं-
इनके अलावा कंगना रनौत, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और एकता कपूर के अलावा इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी फैमिली के साथ पहुंचे. अगर बात मुनव्वर फारूखी की करें तो उनको लॉकअप ट्रॉफी मिली, विदेश में घूमने का पैकेज मिला, सुजूकी अर्टिका कार मिली और 20 लाख रुपये का चेक मिला. मुनव्वर फारूखी इस पार्टी के स्टार बने और उनकी मुस्कान ने पार्टी में खूब रोशनी बिखेरी.
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…