Malaika Arora’s show Moving In with Malaika: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस वक़्त अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने इस शो के एक एपिसोड में मलाइका अरोड़ा अपने जीवन और पूर्व पति अरबाज़ खान के विषय में बात करते हुए रो पड़ीं। मलाइका अरोड़ा का ये नया शो 5 दिसंबर से आन लाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से बहुत चर्चा में बनी हुई हैं। मलाइका के अंदाज और स्टाइल तो हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन उनके जीवन से जुड़ी हर एक क्रिया भी मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का हिस्सा बन जाती है। मलाइका अरोड़ा अपने पेशेवर जिंदगी से अधिक अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही मलाइका के गर्भवती होने की एक अफवाह सामने आई थी। अफवाह ये थी कि वो एक्टर अर्जुन कपूर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस अफवाह का मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ने ही खंडन किया था।
इन सब बातों के अलावा मलाइका इस समय अपने आन लाइन शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की वजह से भी चर्चा में हैं। इस शो के शुरू होने से पहले ही एक्ट्रेस ये बात साफ कर चुकी हैं कि वो इस शो में अपने जीवन को फैंस को अपने दृष्टिकोण से दिखाएंगी। इसी सिलसिले में अभिनेत्री ने अपने नए शो का प्रोमो अपने सोशल मिडिया हैंडल पर साझा किया हैं। साझा किये गए इस प्रोमो में मलाइका बहुत इमोशनल दिख रही हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अपने आने वाले रियलिटी शो का प्रोमो साझा किया है। सामने आए इस प्रोमो में मलाइका के साथ ही उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान और फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान भी देखी जा रही हैं। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपने पूर्व पति अरबाज खान के विषय में बात करते हुए देखी जा रही हैं। प्रोड्यूसर फराह खान के साथ वार्तालाप करते हुए, मलाइका ने बोला, ‘मैंने अपनी ज़िंदगी में जो भी फैसले लिए है, वह पूरी तरह से जरूरी थे। मैं उन फैसलों से खुश हूं।’ इतना कुछ बोलने के बाद मलाइका इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान मलाइका को चुप कराने का प्रयास करते हुए बोलती हैं कि, “तुम रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो।” प्रोमो में आगे दिखाया गया हैं कि मलाइका अपने सोशल मीडिया ट्रोल्स को आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहती हैं कि, ‘मैं आगे बढ़ चुकी हूं, मेरे एक्स हस्बेंड आगे बढ़ चुके हैं, अब आप सभी कब आगे बढ़ना पसंद करेंगे?’
शेयर किये गए प्रोमो में आगे करीना कपूर खान दिखाई पड़ती हैं। करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड मलाइका के विषय में बात करते हुए कहती हैं कि ‘वो फनी, हॉट और खूबसूरत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मलाइका रॉक सॉलिड हैं।’इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा, ‘टाइम आ गया है आप सभी फैंस को शो का हिस्सा बनाने का। देखते हैं क्या मैं अपने आप को गार्ड करूंगी? मूविंग इन विद मलाइका शुरू हो रहा है 5 दिसंबर से।’
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…