Image Source: Amarujala
Mission Impossible 7 Scenes Copy From Pathaan:हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की धमाकेदार फिल्म “मिशन इम्पॉसिबल 7” का ट्रेलर आ गया है। टॉम क्रूज अपने खतरनाक और अजीबो गरीब स्टंट से सबको हैरान करने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर के अंदर एक्शन सीन की भरमार है। टॉम क्रूज के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से ही इसके ऊपर निशाना साधा जा रहा है। दरअसल बात यह है कि कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि इस फिल्म में बीते महीनों रिलीज हुई बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फिल्म पठान के कुछ स्पेशल सीन को कॉपी किया गया है।
अगर आपने पठान फिल्म देखी होगी तो उसमें एक सीन था जिसमें शाहरुख़ खान और सलमान खान का स्पेशल सीक्वेंस था। पठान फिल्म के इस सीक्वेंस को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। पठान के रिलीज के दौरान भी लोगों ने शाहरुख़ खान को ट्रोल किया था और इस सीन को जैकी चैन के कार्टून की कॉपी बताई थी। अब लोग यह कह रहे हैं कि ट्रेन वाला स्पेशल सीन जो पठान में था ठीक वही सीन हॉलीवुड की हाई -ऑक्टेन एक्शन सीन की नक़ल की है।
आपको बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल 7 के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में बहुत से ऐसे सीन हैं जो पिछले साल आये टीज़र में भी थे। टॉम क्रूज की यह फिल्म इसी साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मिशन इम्पॉसिबल 7 में टॉम क्रूज के अलावा हेली एटवेल, विंग रामेस, साइन पेग, रिबेका फर्ग्युसन, वनेसा किरबी और हेनरी जर्नी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…