Image Source: Instagram/Instantbollywood
Mouni Roy Wedding Pictures: टीवी सीरियल नागिन में नागिन का किरदार कर घर घर में मशहूर हुई मौनी रॉय शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ सात फेरे ले लिए हैं. शादी में शामिल होने टीवी और फ़िल्म इंडस्त्रीके कई कलाकार गोआ पहुंचे हुए थे. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
सूरज साउथ इंडियन हैं, इसलिए उनके कल्चर का सम्मान करते हुए ये शादी मलयाली रस्मों रिवाज के साथ हुई है. इस मौके पर मौनी भी परंपरागत साउथ इंडियन लिबास में सज धजकर दुल्हन बनी नजर आयी. मौनी ने इस मौके पर व्हाइट कलर में रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इसके साथ मौनी ने गोल्डन मांग टीका, माथा पट्टी, झुमके, चोकर सेट, टेंपल ज्वैलरी, गोल्डन कड़े और कमरबंद के साथ अपने ब्राइडल लुक को कम्प्लीट किया है. उन्होंने इसके साथ मिनिमल मेकअप और पारंपरिक बिंदी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था. वहीं सूरज गोल्डन कलर के कुर्ते और सफेद लुंगी में नजर आए.
इससे पहले मौनी की प्री वेडिंग तस्वीरें भी वायरल हुई थी. मौनी रॉय की हल्दी और संगीत के फंक्शन भी धूमधाम से हुए थे. प्री-वेडिंग फंक्शंस में भी मौनी रॉय बहुत स्टनिंग लग रही थीं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…