बॉलीवुड

अपने जादुई अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं नसीरुद्दीन शाह

Naseeruddin Shah Biography In Hindi: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की जितनी भी तारीफ की जाए कम हैं। उनके जैसे मंझे हुए कलाकार बॉलीवुड में कम ही हैं। उनका अनुभव व बेहतरीन अदाकारी, अभिनेता बनने का सपना देखने वाले नौजवानों को सालों तक प्रेरित करती रहेगी। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड को अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित किया और इस दौरान उन्होने विभिन्न जोनर की अनगिनत बेहतरीन फिल्में दी हैं। आइए आज जानते हैं नसीरूद्दीन शाह के जीवन की कुछ रोचक बातें।

कहां हुआ जन्म?(Naseeruddin Shah Biography In Hindi)

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था, हालांकि उनका निवास स्थान शुरुआत से ही मुंबई है। उनके पिता ‘एले मोहम्मद शाह’ व माता ‘फर्रुख सुल्तान’ हैं और उनके दो भाई भी हैं। (Naseeruddin Shah Age)71 साल के नसीरुद्दीन शाह ने अपनी स्कूलिंग अजमेर के सेंट एन्सलमाज स्कूल से और स्नातक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अभिनय की बारीकियाँ सीखने के लिए दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

Image Source: NDTV

नसीरुद्दीन शाह का फिल्मी सफर(Naseeruddin Shah Acting Career)

नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) का फिल्मी सफर शुरू हुआ सन 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से, जो कि एक आर्ट फिल्म थी। हालंकी उनकी पहली कॉमर्शियल फिल्म ‘हम पांच’ थी, जो सन 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती व राज़ बब्बर जैसे बड़े सितारे होने के बावजूद नसीरूद्दीन के अभिनय को काफी सराहना मिली। बरसों से गुलामी झेल रहे एक गांव में विद्रोह की आवाज उठाने वाले नौजवान के किरदार को नसीर ने बेहद संजीदगी से निभाया था।

नसीरूद्दीन के अंदर अभिनय का कीड़ा बचपन से ही था, इसलिए उन्होंने 14 साल की उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था, जहां सभी उनकी अदाकारी के कायल थे। सन 1987 में आई गुलजार की फिल्म ‘इजाजत’ ने नसीर को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया। इस फिल्म की इमोशनल स्टोरी, शानदार अभिनय, यादगार संगीत और बेहतरीन निर्देशन ने इसे खूब लोकप्रियता दिलाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए।

90 के दशक में नसीर ने व्यापारिक फ़िल्मों में भी अपना सिक्का जमा लिया था। इसी के चलते उन्हें सन 1987 में पद्मश्री और 2003 में पद्मभूषण के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सन 2006 में आई फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ में नसीर ने निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया था।

रियल लाइफ भी रील लाइफ से कम दिलचस्प नहीं(Naseeruddin Shah Biography In Hindi)

नसीरुद्दीन शाह की नीजी जिंदगी भी बेहद फिल्मी है। 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने से 12 साल बड़ी अदाकारा परवीन मुराद जिन्हें मनारा सीकरी के नाम से भी जाना जाता है, से विवाह कर लिया था। वे मशहूर अभिनेत्री सुरेखा सीकरी की बड़ी बहन थीं और उनसे नसीर को एक बेटी हीबा शाह भी हैं, जिनकी शक्ल हूबहू सुरेखा जी से मिलती है। लेकिन 1982 में परवीन के देहांत के बाद नसीर ने 1 अप्रैल, 1982 को अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी कर ली, जिनसे उनको दो बेटे इमान शाह और विवान शाह हैं। नसीर के तीनों बच्चे भी उनकी तरह अभिनय की दुनिया में अपना सिक्का जमा रहे हैं। नसीर ने अपनी पत्नी रत्ना पाठक के साथ कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ‘साराभाई vs साराभाई’ फ़ेम रतना पाठक ‘खिचड़ी’ फ़ेम अभिनेत्री सुप्रिया पाठक की बड़ी बहन हैं।

नसीरुद्दीन शाह का फिल्मी करियर

आखिरी बार नसीरूद्दीन शाह(Naseeruddin Shah Biography In Hindi) को 2019 में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ‘जी5’ पर रिलीज हुई फिल्म ‘The Tashkent Files’ और 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘रामप्रसाद की तेहरवीं’ में देखा गया था। आने वाले समय में वे इसी साल फिल्म ‘मारीछ’ में नजर आ सकते हैं।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

2 days ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago