Padma Awards Ceremony: Kangana Ranaut On Karan Johar: कंगना रनौत और करण जौहर दोनों को ही इस बार पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। कंगना ने बताया है कि वह पदम् पुरस्कार समारोह के दौरान करण जौहर को खोजती रहीं पर वह नहीं मिले। आपको याद दिला दें कि कंगना ने करण के शो पर जाकर उनको मूवी माफिया और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला कहा था। ऐसे में उनका ये बयान चौंकाने वाला है।
कंगना ने कहा, हमारी टाइमिंग अलग-अलग थीं। मुझे लगता है कि उन्होंने जान बूझकर टाइम अलग रखवाया होगा। कंगना से जब पूछा गया कि करण मिलते तो क्या वह उनसे बात करतीं? इस पर कंगना ने जवाब दिया, “क्यों नहीं, मतभेद हो सकते हैं, झगड़े हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप साथ-साथ शांति से नहीं रह सकते। मैं साथ काम करने में यकीन रखती हूं और इसे हर तरह से बढ़ावा देती हूं।”
पद्म पुरस्कारों के बारे में कंगना ने कहा, वहां कुछ लोगों की मौजूदगी बेहद सादगी भरी थी। जब उनका परिचय करवाया गया तो मुझे लगा कि मैं अभी कुछ भी नहीं हूं। बहुत कम ही मुझे ऐसा फील होता है। ऐसे लोगों को अवॉर्ड लेते देखकर मुझे लगा कि क्या मैं इनके जितनी अच्छी हूं?
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…