बॉलीवुड

शेरदिल फिल्म से कर रही हैं डेब्यू पंकज त्रिपाठी की खूबसूरत पत्नी मृदुला।

पंकज त्रिपाठी के नाम और काम से सभी वाकिफ हैं आपने पंकज त्रिपाठी के काम को बड़े पर्दे पर देखा है और सराहा भी हैं परंतु उनके साथ ही साथ उनकी पत्नी भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में काफी समय से काम कर रहे हैं उनकी टैलेंट का परचम थोड़ी देर में लहराया परंतु उनके काम को आज बॉलीवुड में सराहा जा रहा है और सभी उनके दीवाने हैं पंकज जल्द ही शेर दिल फिल्म में नजर आने वाले हैं, पंकज ने खुलासा किया कि इसी फिल्म के जरिए उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं इस खबर से पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग से प्रभावित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई इससे पहले उन्होंने उनकी पत्नी को सिर्फ अवार्ड शोज और इवेंट में ही देखा है।

पंकज ने बताया कि इस फिल्म में उनकी पत्नी गेस्ट रोल में(Pankaj Tripathi’s wife Mridula makes her debut with Sherdil) हैं जिनका कैमियो है और वह एक बंगाली किरदार निभा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पत्नी ने पैसे भी नहीं मांगे हैं।

बंगाली किरदार निभाती नजर आएंगी-पंकज ने इंडिया टुडे से बात करती बताया कि मृदुला फिल्म शेर दिल से डेब्यू कर रही हैं पंकज ने बताया कि डायरेक्टर सिरजीत मुखर्जी जिनका मेरी पत्नी के साथ बंगाली कनेक्शन है उन्होंने मेरी पत्नी को सेट पर बुलाया और उनसे वादा किया कि वह उन्हें एक सीन देंगी यह सुनकर मृदुला ने हां कह दिया क्योंकि उन्हें फिल्म में एक खूबसूरत बंगाली साड़ी पहनने का मौका मिला उनके लिए बहुत ही आसान रिश्वत थी उन्हें इसके लिए पैसे नहीं मिले।

मीडिया ने पंकज से पूछा कि क्या उनकी बेटी आशी त्रिपाठी का एक्टिंग में इंटरेस्ट है, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल तो उनकी बॉलीवुड में कोई इंटरेस्ट नहीं है और मैं चाहता हूं कि वह पढ़ाई करें और खेलें हालांकि वह लिखती बहुत अच्छा है।

फिल्म से दिल की बात करें तो यह फिल्म पीलीभीत टाइगर रिजर्व की रियल इवेंट पर आधारित है फिल्म 24 जून को रिलीज हुई क्षितिज मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी अहम किरदार निभा रहे हैं

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Share
Published by
Manisha Tripathi

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

21 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

6 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

6 days ago