बॉलीवुड

फिल्मों से दूर रहकर भी कई आलीशान कारों की मालकिन है पूजा भट्ट, कमाती है इतने रुपये

Pooja Bhatt Net Worth In Hindi: महेश भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बहुत जाने माने निर्देशक और निर्माता है। आज भी वे बॉलीवुड में एक्टिव है। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी पूजा भट्ट है और उनकी छोटी बेटी आलिया भट्ट है। पूजा सोनी राजदान की सौतेली बेटी हैं, जो शाहीन और आलिया भट्ट की मां हैं। पूजा का एक भाई है जिनका नाम राहुल भट्ट है। उनके चचेरे भाई इमरान हाशमी भी फिल्मों में काम करते है और बहुत फेमस एक्टर है। आलिया भट्ट आज के दौर की सबसे अच्छी एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है लेकिन उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट एक्टिंग कैरियर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। पूजा भट्ट ने नब्बे के दशक की कई फिल्मों में एक्टिंग की। लेकिन दर्शकों ने उनके अभिनय को कुछ खास नहीं सराहा। अभी हाल ही में पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनी थी। इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिल्कुल विस्तृत तरीके से पूजा भट्ट के नेट वर्थ की जानकारी देने जा रहे हैं।

पूजा भट्ट के पास है इतने पैसे और ये कारें(Pooja Bhatt Net Worth In Hindi)

साल 2023 तक माना जाता है कि पूजा भट्ट की कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी कमाई का प्रमुख स्रोत जाहिर तौर पर उनकी अभिनय, प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। पूजा भट्ट के पास ऑडी Q7 समेत कई लग्जरी कारें हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 1.03 करोड़ रुपयों से लेकर पांच करोड़ के बीच है। कहा जाता है कि पूजा भट्ट के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है जिसकी कीमत चालीस लाख रुपये के करीब है। पूजा ने अपने कैरियर में समझदारी दिखाते हुए एक निर्माता और निर्देशक बनना चुना। उन्होंने पाप, हॉलिडे और जिस्म 2 जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन दोनों किया। कुछ अन्य फिल्में जहां वह निर्माता थीं उनमें तमन्ना, दुश्मन, जख्म और कैबरे शामिल हैं।

Image Source: AllWorldDay.com

बिग बॉस ओटीटी में पूजा भट्ट को मिले सबसे ज़्यादा पैसे

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट बिग बॉस शो में रहने के लिए रोज के करीब 45000 रुपये ले रही थी। बिग बॉस के तरफ से उनको हर हफ्ते 3 लाख 15 हज़ार रुपये दिये जा रहे थे। पूजा भट्ट से ज़्यादा पैसे किसी प्रतियोगी को नहीं दिया गया। आपको बता दे कि पूजा ने फिल्म डैडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्में कीं, जिनमें दिल है कि मानता नहीं, सड़क, सर और बॉर्डर जैसी कुछ फिल्में शामिल हैं।

अस्वीकरण: हमने पूजा भट्ट के कमाई से जुड़े जो भी आंकड़े बताए हैं ये सभी इंटरनेट रिसर्च के माध्यम से खोजे गए हैं। असल में पूजा भट्ट की कमाई कितनी है ये जानने के लिए आप अपनी तरफ से भी रिसर्च करने के लिए स्वतंत्र है।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago