Image Source: Deadline
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य राय कपूर और अभिनेत्री अनन्या पांडे के अफेयर की खबर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों के बीच संबंधों की खबर तब से उड़ रही है जब से महीनों पहले साथ में देखा गया था। उसके बाद से दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, जिसने उनके अफेयर की ख़बरों को और अधिक हवा दी है बुधवार तड़के आदित्य और अनन्या को एक फिर से साथ में स्पॉट किया गया है।
डिनर के दौरान आदित्य ब्लैक ऑउटफिट में डैशिंग लग रहे थे तो वहीं बॉडी हैंगिंग ड्रेस में अनन्या भी बेहद खूबूसरत नजर आ रही थीं। दोनों लोग एक दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे थे। पैपराजी ने उन्हें तब स्पॉट किया जब वो दोनों लोग डिनर करके चीनी रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे, पैपराजी के कहने पर दोनों से पोज भी दिए हैं।
आदित्य और अनन्या ने अपने रिलेशन को न तो स्वीकार कर रहे हैं और न ही उनका खंडन कर रहे हैं। पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेने से लेकर फीफा विश्वकप में मैच देखने तक दोनों लोग साथ में रहते हैं। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता क्या है इसके बीच लगातार असमंजस बना हुआ है।
हाल ही में, अभिनेता रणबीर कपूर एक चैट टॉक शो में शामिल हुए थे, जहाँ पर उन्होंने आदित्य और अनन्या के रिश्ते पर टिप्पणी की थी। रणबीर ने कहा था मुझे पता है कि, आदित्य किसी ऐसी लड़की को डेट कर रहा है जिसका नाम “ए” अक्षर से शुरू होता है। भले ही रणबीर ने सिर्फ “ए” अक्षर कहा हो इसके बावजूद भी लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि रणबीर ने आदित्य और अनन्या के रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
तो यह थी अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रिश्ते की(Ranbir Kapoor on Aditya roy kapoor and Ananya pandey relationship) सच्चाई।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…