बॉलीवुड

गंगूबाई के ट्रेलर पर रणबीर कपूर का रिएक्शन हो रहा है वायरल, आलिया ने लुटाया अपना प्यार

Ranbir Kapoor recreates Alia Bhatt’s Gangubai Kathiawadi: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद से ही चारों तरफ आलिया की परफॉर्मेंस की तारीफें हो रही हैं. अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड और मंगेतर रणबीर कपूर भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में रणबीर कपूर शानदार अंदाज में आलिया की फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए।

आलिया का स्टेप किया कॉपी

ट्रेलर रिलीज के बाद जब रणबीर से पूछा गया कि उन्हें ट्रेलर कैसा लगा तो उन्होंने गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते कर दिया। दरअसल ये आलिया का इस फिल्म में सिग्नेचर पोज है। रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बिना कुछ बोले ही रणबीर कपूर ने अपने इस अंदाज से सब कुछ कह दिया।

आलिया ने बताया उन्हें सबसे अच्छा बॉयफ्रेंड

Image Source: InstaStory-AliaBhatt

आलिया भट्ट ने जब रणबीर को अपना स्टेप कॉपी करते हुए देखा तो वह बेहद खुश हुईं. आलिया ने भी अपनी और रणबीर की एक जैसा पोज करते हुए फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. साथ ही आलिया ने रणबीर पर प्यार बरसाते हुए लिखा- ‘बेस्ट बॉयफ्रेंड एवर.’ यह फोटो भी अब वायरल हो गई है.

कैसा है फैन्स का रिएक्शन

ट्रेलर देखने के बाद हर कोई आलिया की तारीफ करता नजर आ रहा है. उनके फैन्स ने इस ट्रेलर पर रिएक्ट करते हए कहा है कि वे इस फिल्म के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते। यहां तक कि उनके फैंस ने उन्हे ‘एनर्जी का पावरहाउस’ बता डाला। फिल्म में आलिया एक वेश्यालय की लीडर का किरदार निभा रही हैं।

पहले भी रणबीर करते रहे हैं आलिया का प्रोमोशन

रणबीर और आलिया अक्सर एक-दूसरे की फिल्मों को प्रोमोट करते हैं। हाल ही में वो आरआरआर का प्रोमोशन करते नजर आए थे। एक प्रमोशन के दौरान आलिया से रणबीर की ‘सुपरपावर’ के बारे में पूछा गया। आलिया ने कहा, ‘वह तूफान में शांत हैं। यही उनकी महाशक्ति है।” यह पूछे जाने पर कि क्या आलिया तूफान हैं, उन्होंने हंसते हुए कहा, “हो सकता है!” रणबीर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि आलिया मेरे जीवन में तूफान से ज्यादा एक पटाखा है।”

Facebook Comments
Puja Kumari

Share
Published by
Puja Kumari

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

2 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

7 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

7 days ago