(Ranveer Deepika Marriage Images)आखिरकार बाजीराव की हो ही गईं मस्तानी। जी हां, दीपिका और रणवीर की शादी हो चुकी है। बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल ने इटली का फेमस लेक कोमो अपनी शादी के लिए बुक किया है। आज यानी 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाज से रणवीर-दीपिका ने शादी कर ली। रणवीर और दीपिका ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। अब करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रणवीर-दीपिका ने शादी की रस्में अदा की।
दीपिका और रणवीर अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते थे। इसके चलते उन्होंने किसी भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को शादी में इनवाइट नहीं किया। साथ ही वेन्यू से एक भी फोटो शेयर करने पर बैन लगा दिया। दीपिका और रणवीर ने लाख कोशिश की हो लेकिन शादी का एक वीडियो सामने आ चुका है।
जी हां, दीपिका और रणवीर की शादी का ये वीडियो काफी दूर से लिया गया है इसलिए साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो दीपिका और रणवीर की शादी का गवाह बन गया है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, शादी की रस्में सुबह 7 बजे हुईं।रणवीर और दीपिका के वेन्यू की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। शादी के बाद लेक कोमो के Casta Diva रिजॉर्ट में मेहमानों के लिए लंच ऑर्गनाइज किया गया।
शादी की फोटो और वीडियो लीक ना हो इसलिए सभी मेहमानों के फोन और कैमरे पर स्टिकर लगा दिए गए हैं। शादी के वीडियो के अलावा संगीत सेरेमनी का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका और रणवीर डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। तस्वीरों में रणवीर काले रंग का पठानी सूट पहने दिख रहे हैं। वही दीपिका ने ऑफ व्हाइट कलर का शरारा पहना है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…