16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत की जीत के बाद रणवीर सिंह की तरफ से किया गया एक ट्वीट अब तूल पकड़ता जा रहा है। तूल भी ऐसा कि ये अब अंतर्राष्ट्रीय विवाद बन गया है। ये पूरा मामला जुड़ा है अभिनेता रणवीर सिंह और WWE स्टार ब्रॉक लेसनर से। जिसके बाद अब लेसनर के वकील पॉल हेमैन के वकील ने एक और ट्वीट कर बता दिया है कि ये मामला अभी शांत नहीं हुआ है बल्कि और बढ़ गया है। पॉल हेमैन ने इसे कॉपीराइट का उल्लंघन करार दिया है।
दरअसल, लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने कहा है, ‘यह मुद्दा अब गंभीर हो गया है, क्योंकि मुझे पता है कि हार्दिक पंड्या, ब्रॉक लेसनर की तरह एक वैश्विक स्टार होने का सपना देख रहे हैं और रणवीर सिंह ने उनके लिए लेसनर की तुलना में ट्वीट कर दिया। उन दोनों ने ब्रॉक लेसनर का वो कैचफ्रेज चुराया है जिसकी कीमत उनके क्लाइंट के लिए बहुत ज्यादा है। उन्होंने कॉपीराइट का उल्लंघन भी किया है। यह ऐसी चीज है जिसे हम बहुत गंभीरता से लेते हैं और यह कुछ ऐसा है जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर ग्रह का नंबर-1 आदमी है, इसलिए हर व्यक्ति को उनसे डरना चाहिए। मेरे जैसे बड़े वकील के खिलाफ जाने से भी डरना चाहिए। यदि आप ब्रॉक लैसनर के खिलाफ या पॉल हेमैन के खिलाफ जाते हैं तो ये डरने की बात है।’
आपको बता दें कि 16 जून को मैच जीतने के बाद रणवीर सिंह ने भारतीय टीम के क्रिकेटर्स के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इनमें से एक फोटो हार्दिक पांड्या के साथ भी थी जिसमें कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा – ‘Eat, Sleep, Dominate, Repeat…The name is Hardik. Hardik Pandya’ दरअसल, ये लाइन अक्सर ब्रॉक लेसनर रिंग में एंट्री करते हुए बोलते हैं। लिहाज़ा पूरा विवाद इन चंद शब्दों को लेकर ही है। अब ये मामला शांत कैसे होगा ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
ब्रॉक लेसनर ने भी किया था ट्वीट
खास बात ये है कि रणवीर सिंह के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ब्रॉक लेसनर ने लिखा था ‘क्या तुम मजाक कर रहे हो? It’s Eat Sleep CONQUER Repeat’
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…